Hon’ble Prime Minister of India, Shri Narendra Modi laid the foundation stone of four school buildings of Central University of South Bihar (CUSB) on Tuesday, February 20, 2024, through video conferencing. During the foundation stone laying ceremony through video conferencing, Lt. Governor of Jammu and Kashmir Shri Manoj Sinha, Union Minister Dr. Jitendra Singh, Shri Dharmendra Pradhan, Hon’ble Minister of Education; Skill Development and Entrepreneurship were present along with Shri Sushil Kumar Singh, MP of Aurangabad at CUSB campus. Live streaming of the video conference was held in the Vivekananda Auditorium of the University under the supervision of Vice-Chancellor Prof. Kameshwar Nath Singh, which was attended by the Deans of various schools, Heads of Departments, faculty members, officers, staff and students. Arrangements for live webcasting of the foundation stone laying ceremony were also made in the computer laboratory of Aryabhatta Bhawan, Chanakya Bhawan, Central Library and University Hostel. After the foundation stone laying ceremony, VC Prof. K. N. Singh greeted Hon’ble MP Shri Sushil Kumar Singh and his wife by giving them a bouquet of flowers. The Vice Chancellor expressed his gratitude for the continuous support given to the University by the MP of the area Shri Sushil Kumar. In his address, MP Shri Sushil Kumar Singh said that it is a matter of pride for me that this university is situated in my parliamentary constituency and it is setting new standards day-by-day. I have been associated with this university since its inception and I have full hope that it will achieve new heights in the coming days as a prestigious university of the country. The program was compered and the vote of thanks was presented by Registrar Col. Rajiv Kumar Singh.
In his address, the Vice Chancellor said that a grant of about Rs 100 crore (Rs 999498186) has been given to CUSB for the construction of four buildings. Under the third phase, four school buildings will be constructed, including School of Law & Governance at the cost of Rs. 271669723, School of Physical & Chemical Sciences at the cost of Rs. 293804972, School of Business Studies & Management at the cost of Rs. 236592549 and School of Health Science at the cost of Rs. 197430941. The grant has been given to CUSB for the financial year 2023-24 to the financial year 2025-26, and a MoU has been already signed between CUSB and CPWD for construction of buildings.
Presently the University operates with three school buildings namely (i) School of Earth, Biological and Environmental Sciences – Building (Aryabhata Bhawan) (ii) School of Social Sciences and Policy – Building (Chanakya Bhawan) and (iii) School of Education (Malviya Bhawan). Apart from this, Vivekananda Lecture Hall, Administrative Building, Sangharam Guest House, Madhuvan Cafeteria, Open Gymnasium, Boys and Girls Hostel, Milkha Singh Sports Complex in the university provide a more grand appearance to the university. The lush green campus of the university spread over 300 acres makes it attractive along with the smooth conduct of academic activities in a serene environment.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सीयूएसबी के 100 करोड़ रुपये से बनने वाले चार स्कूल भवनों का किया शिलान्यास
# सीयूएसबी कर रहा है नए-नए कृतिमान स्थापित, औरंगाबाद सांसद श्री सुशील कुमार सिंह
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 20 फरवरी, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के चार स्कूल भवनों की आधारशिला रखी। शिलान्यास समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, श्री धर्मेंद्र प्रधान, माननीय शिक्षा मंत्री;कौशल विकास और उद्यमिता के साथ औरंगाबाद के माननीय सांसद श्री सुशील कुमार सिंह सीयूएसबी परिसर में उपस्थित थे। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह की देखरेख में विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग आयोजित की गई, जिसमें कुलसचिव कर्नल आर.के. सिंह, संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र शामिल हुए। शिलान्यास समारोह की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था आर्यभट्ट भवन, चाणक्य भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी और यूनिवर्सिटी हॉस्टल की कंप्यूटर प्रयोगशाला में भी की गई । शिलान्यास समारोह के पश्चात कुलपति महोदय ने माननीय सांसद श्री सुशील कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी का फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया | कुलपति महोदय ने छेत्र के सांसद महोदय द्वारा विश्वविद्यालय को दिए जा रहे लगातार सहयोग के लिए आभार प्रकट किया | अपने सम्बोधन में सांसद श्री सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है यह विश्वविद्यालय मेरे संसदीय छेत्र में स्तिथ है और यह नए-नए कृतिमान स्थापित कर रहा है | मैं इस विश्वविद्यालय से इसकी स्थापना के दिनों से जुड़ा हुआ हूँ और मुझे पूरी आशा है कि यह आने वाले दिनों में देश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा |
कुलपति महोदय ने बताया कि चार भवनों के निर्माण के लिए सीयूएसबी को करीब 100 करोड़ रुपये (रु. 999498186) का अनुदान दिया गया है | तीसरे चरण के तहत, चार स्कूल भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के लिए रु. 271669723, स्कूल ऑफ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज के लिए रु. 293804972, स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड मैनेजमेंट के लिए रु. 236592549 और स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज के लिए रु. 197430941 का अनुदान मिला है । सीयूएसबी को वित्तीय वर्ष 2023-24 से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक के लिए अनुदान दिया गया है और भवनों के निर्माण के लिए सीयूएसबी और सीपीडब्ल्यूडी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुका है |
वर्तमान में विश्वविद्यालय में तीन ऑपरेशन स्कूल भवन हैं जिनमें (i) स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज – बिल्डिंग (आर्यभट्ट भवन) (ii) स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज एंड पॉलिसी – बिल्डिंग (चाणक्य भवन) और (iii) स्कूल ऑफ एजुकेशन (मालवीय भवन) शामिल हैं | इसके अलावा विश्वविद्यालय में विवेकानंद व्याख्यान भवन, प्रशासनिक भवन, संघाराम अतिथि गृह, मधुवन कैफेटेरिया, ओपन जिम्नेजियम, बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल, मिल्खा सिंह खेल परिसर विश्वविद्यालय को और ज़्यादा भव्य स्वरुप प्रदान करता है | विश्वविद्यालय का 300 एकड़ में फैला हराभरा परिसर अकादमिक गतिविधियों को शांत वातावरण में सुचारु रूप से चलाने के साथ – साथ इसे मनमोहक बनाता है |