Rajbhasha Cell

Rajbhasha Cell

राजभाषा प्रकोष्‍ठ के तहत भारतीय संविधान के भाग 17 में अनुच्‍छेद 343 से 351 तथा अनुच्‍छेद 120 और 210 में वर्णित संघ की राजभाषा नीति के अंर्तगत तथा राजभाषा अधिनियम 1963, राजभाषा संकल्‍प 1968, राजभाषा नियम 1976 के नियमों, उपनियमों एवं महामहिम राष्‍ट्रपति के आदेश, संसदीय राजभाषा समिति के अनुशंसित सुझावों तथा राजभाषा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निदेशों का कार्यालय प्रधान की देख-रेख में समुचित ढंग से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

राजभाषा प्रकोष्‍ठ में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विवरण निम्‍नलिखित है –

पदाधिकारी/ कर्मचारी का नाम पदनाम ईमेल दूरभाष नं0 Images
श्री प्रतीश कुमार दास उपकुलसचिव सह राजभाषा प्रकोष्‍ठ प्रभारी pratish@cub.ac.in 0631-229522
श्रीमती सरिता मिश्रा कनीय अनुवादक sarita@cub.ac.in 0631-2229521
श्री हिटलर प्रसाद हिंदी टंकक hitlar@cusb.ac.in 0631-2229521
Scroll to Top