National Memorandum Drafting Competition

(Archived) Student / Academic Highlights

राष्ट्रीय मेमोरेंडम प्रारूपन प्रतियोगिता में सीयूएसबी की टीम रनरअप

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के विद्यार्थियों ने राष्ट्र-स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए रनर-अप यानी दूसरा स्थान प्राप्त किया है | विवि के लॉ विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र केशव प्रकाश एवं आकाश कुमार ने बंगलौर यूनिवर्सिटी के सेंट जॉसेफ कॉलेज ऑफ ला द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मेमोरेंडम प्रारूपन प्रतियोगिता 2021 में भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन दिया | केशव प्रकाश एवं आकाश कुमार ने प्रतियोगिता के कड़े राउंड में उम्दा प्रदर्शन देते हुए अंतिम यानि फाइनल राउंड में जगह बनाई और रनरअप का ख़िताब जीता | इस उपलब्धि पर माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह राठौर एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विभाग के प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन के लिए सराहना की |
प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के डीन एवं अध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि सेंट जॉसेफ कॉलेज ऑफ ला एवं लॉ एसेंशियल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे कुल 63 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें पांच विदेशी विद्यार्थियों की टीम भी शामिल थी | उन्होंने बताया की सीयूएसबी के विद्यार्थियों की टीम को प्रमाणपत्र के साथ – साथ पुरुस्कार के तौर पर 3000 रुपए के ईनामी राशि से नवाज़ा गया ।
विभाग के विद्यार्थियों को मिली सफलता पर विभाग के अध्यक्ष एवं प्राध्यापक-गण काफी प्रसन्न दिखे | | केशव और आकाश को विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार मिश्रा के साथ – साथ अन्य प्राध्यापकों क्रमशः प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप कुमर दास, श्रीमती पूनम कुमारी, डॉ देव नारायण सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ अनंत नारायण, डॉ पल्लवी सिंह, श्री मणि प्रताप और श्रीमति कुमारी नीतु ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
Scroll to Top