(Archived) Student / Academic Highlights
सीयूएसबी के लॉ विद्यार्थियों ने राष्ट्रस्तरीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता में टॉप थ्री में बनाई जगह
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विधि विभाग (लॉ डिपार्टमेंट) के विद्यार्थियों ने राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता के टॉप थ्री में जगह बनाकर एक बार फिर अपने विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया । विधि विभाग की विद्यार्थियों के टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए 28 मई से 30 मई के बीच आयोजित ‘ निर्मला देवी बम मेमोरियल इंटरनेशनल वर्चुअल मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2021’ में तृतीय स्थान प्राप्त किया | उन्होंने बताया कि सीयूएसबी की विजेता टीम में बीए एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र क्रमशः आशीष, किशन और राहुल शामिल थे | विजेता टीम को आयोजक द्वारा प्रमाणपत्र के साथ – साथ पुरुस्कार राशि के रूप में सात हजार रूपये दिया गया है |
विधि विभाग के विद्यार्थियों को मिली कामयाबी पर माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह राठौर एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए विभाग के प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन के लिए सराहना की है | वहीँ डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार मिश्रा के साथ – साथ विभाग के अन्य प्राध्यापकों क्रमशः प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप कुमर दास, श्रीमती पूनम कुमारी, डॉ देव नारायण सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ अनंत नारायण, डॉ पल्लवी सिंह, श्री मणि प्रताप और श्रीमति कुमारी नीतु ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है |
प्रतियोगिता के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए मूट कोर्ट के समन्वयक श्रीमति पूनम कुमारी और सह समन्वयक डॉ० देव नारायण सिंह ने बताया कि निर्मला देवी बम मेमोरियल इंटरनेशनल वर्चुअल मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2021 का आयोजन इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा किया गया था, जिसमें देश के विभिन्न लॉ कॉलेजों के विद्यार्थियों की टीम के साथ विदेशों की टीमों ने भी हिस्सा लिया । उन्होंने बताया की सीयूएसबी की टीम में स्पीकर 1 (वन) के रूप में राहुल कुमार, स्पीकर 2 (टू) के रूप में आशीष रंजन और रिसर्चर के रूप में किशन कुमार थे शामिल थे । शुरुआती दौर (राउंड) के बाद सेमी फाइनल का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता 2-जजों की बेंच में शामिल श्री गौरव वर्मा, पार्टनर, इंटीग्रिकॉन लॉ ऑफिस और एओआर, भारत के सर्वोच्च न्यायालय और एडवोकेट नलिनी मिश्रा, एसोसिएट पार्टनर, सिंघानिया एंड कंपनी ने किया | अंत में सीयूएसबी की टीम को विभिन्न राउंड में प्रदर्शन के आधार पर टॉप थ्री यानी तीसरा स्थान मिला |