Law students of CUSB launched awareness campaign towards legal rights in Manpur block

(Archived) Student / Academic Highlights

सीयूएसबी के लॉ विद्यार्थियों ने मानपुर प्रखंड में कानूनी अधिकारों के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लॉ (विधि) के विद्यार्थियों ने मानपुर प्रखंड में मानवाधिकारों, संवैधानिक व कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया | इस विशेष अभियान को सीयूएसबी के लॉ एंड गवर्नेंस में संचालित लीगल एंड क्लिनिक ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के संयुक्त तत्वाधान में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया | विस्तृत जानकारी देते हुए विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० देव नारायण सिंह ने बताया कि 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 के बीच इस विशेष कानूनी जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है | उन्होंने बताया कि इस अभियान में विधि विभाग के छात्र अभिषेक प्रकाश, अंकित कुमार, दीपा श्री, प्रतीक कुमार एवं ज्योति कुमारी शामिल थे |
विशेष कानूनी जागरूकता अभियान के अंतर्गत गया जिला के मानपुर प्रखंड के इंद्रानगर, ख़िदरपुरा, डेल्हा, मदारपुर, व बिजुबीघा में लोगो को उनके मानवाधिकारों, संवैधानिक व कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। इस अभियान के द्वारा सैंकड़ो लोगो ने जागरूक किया गया जिसमें छात्रों ने उनके समस्याओं को सूचीबद्ध कर के जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया को अवगत कराया । इसके बाद संबंधित क्षेत्रीय थाना बुनियाद गंज थाना जाकर थाने में चल रहे प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में जायजा लिया गया एवं थाने में मौजूद पीड़ित व आरोपित के बातो को सुना गया । अभियान में लोगों को आश्वस्त किया गया कि लीगल एड क्लीनिक, सीयूएसबी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के द्वारा की उनके समस्याओं के निवारण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Scroll to Top