(Archived) Student / Academic Highlights
दिवाली से पहले सीयूएसबी में केरल के विद्यार्थियों ने मनाई 'केरल पिरावी'
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले केरल के विद्यार्थियों ने अपने राज्य के स्थापना दिवस को विशेष रूप से मानते हुए अपने स्थानीय संस्कृति की झलकी प्रस्तुत किया | दिवाली की पूर्व संध्या में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ‘केरल पिरावी’ को मनाया जिसके अनुसार 01 नवंबर 1956 को केरल को आधिकारिक तौर पर राज्य का दर्जा मिला था | केरल से ताल्लुक रखने वाले डेवेलपमेंट स्टडीज विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री अहमदुल कबीर ने कहा कि ‘केरल पिरावी’ एक अहम दिवस है और सीयूएसबी में इस विशेष दिवस को मानना एक अनुभूति देता है |
विवि के चाणक्य भवन के सामने विद्यार्थियों ने अपने संस्कृति को केरल के स्थानीय कलार एवं परिधानों के माध्यम से प्रस्तुत किया | इस विशेष दिवस को मनाते हुए विद्यार्थियों ने विवि के अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को अपने संस्कृति से रूबरू कराया एवं दिवाली से पूर्व इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने संस्कृति को आकर्षक अंदाज़ में प्रस्तुत किया | जहाँ केरल के विद्यार्थियों में अपने सांस्कृतिक मूल्यों को याद किया वहीँ दूसरी तरफ दर्शक के तौर पे उपस्थित अन्य विद्यार्थियों ने एक नई संस्कृति का अनुभव करके हर्ष प्रकट किया | ज्ञात हो कि सीयूएसबी में केरल राज्य से आए बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ते हैं और ऐसे आयोजन से वे सबका ध्यान आकर्षित करते हैं | वहीँ केरल राज्य एवं अन्य राज्यों से आए विद्यार्थियों की वजह से आई विविधता से विवि परिसर काफी मनोरम दिखता है और मिनी इंडिया की झलक प्रस्तुत करता है |