दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के गर्ल्स हॉस्टल गार्गी सदन छात्रावास के नए छात्रों के लिए 17 अक्टूबर 2023 परिचय समारोह ‘स्नेह सेतु’ का आयोजन किया गया | कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह की अध्यक्षता में प्रथम अभिमुखी कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद लेक्चर कॉम्प्लेक्स में हुआ | कार्यक्रम का आयोजन चीफ वार्डन श्रीमती रेणु ने डॉ. नेहा शुक्ला एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग से किया | कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात चीफ वार्डेन श्रीमती रेणु ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत किया और गार्गी सदन छात्रावास में छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं को जिक्र किया । उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक, अकादमिक क्षेत्रों में छात्राओं के बेहतर निर्माण के लिए आवश्यक सुविधा दी जा रही है |
अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि बेटियां हमारे लिए रत्न की तरह हैं, ये जितना निखरेगी हमें उतनी ही खुशी होगी । सभी बंद आंखों से सपना देखना बंद कर, खुली आंखों से सपना देखना शुरू करें। पहला सपना ख़ुद के लिए, दूसरा परिवार के लिए और तीसरा अपने राष्ट्र के लिए देखें। हमारा विश्वविद्यालय को हाल ही में नैक से ए ग्रेड प्राप्त हुआ है और हमें इसे और बेहतर और विकसित करने के प्रयास करना चाहिए | मेरा विश्वास है कि ज्ञान और मोक्ष की भूमि पर स्थित यह विश्वविद्यालय देश में एक महत्वपूर्ण स्थान आगामी दिनों में हासिल करेगा ।
डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्र ने विश्वविद्यालय के द्वारा दी जाने वाली सुविधा का जिक्र करते हुए उसे और बेहतर करने के हो रहे प्रयास के बारे में सभागार में मौजूद छात्राओं को अवगत कराया । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पठन – पाठन के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत, एनएसएस, एनसीसी आदि उपलब्ध हैं । प्रॉक्टर प्रो. प्रणव कुमार ने विश्वविद्यालय के सुरक्षा और उसी जुड़ी बातों को बताते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र/छात्रा को इसका सही से पालन करना ज़रूरी है। एंटी रैगिंग के नोडल ऑफिसर डॉ. जावेद अहसन ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग एक दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय रैगिंग फ्री है यदि कहीं भी रैगिंग संबंधी शिकायत हो तो तुरंत उसकी जानकारी हम तक पहुंचाएं । हॉस्टल कोऑर्डिनेटर प्रो. किरण कुमारी ने कहा कि सभी बच्चियां हमारी अपनी है। घर की तरह ही यहां भी खुली होकर रहे प्रशासन उनके निर्माण में हमेशा साथ रहेगा।
परिचय समारोह के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया | असम के प्रख्यात बीहू नृत्य को छात्राओं ने मनमोहक अंदाज़ में प्रस्तुत किया और खूब तालियां बटोरी । अंत में वार्डेन डॉ. नेहा शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया जबकि मंच संचालन छात्रा शिल्पी गुप्ता ने किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ |