(Archived) Student / Academic Highlights
27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के रक्तदान शिविर में सीयूएसबी की एनसीसी कैडेट ने किया रक्तदान
अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए सीयूएसबी की एनसीसी कैडेटों ने 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया | डॉ० प्रज्ञा गुप्ता ने जानकारी दी कि सीयूएसबी के 11 कैडेट्स ने रक्तदान किया जिनमें कृतिका, साक्षी, हिया, सुलेखा, राखी, प्रिया, सृष्टि, प्रियंजलि, रीधि, आयुषी और प्रियंका थे। इस रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब गया का भी योगदान रहा । 27 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी सह कैम्प कमाडेंट कर्नल एम. के चौहान, प्रशासनिक पदाधिकारी डिप्टी कमांडेंट कर्नल जे. एन. कुमार, ने रक्तदान की महत्ता कैडेट्स को बताई और वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान करने की सलाह दी कैडेट्स को टी-शर्ट, मास्क एवं स्नेक्स का वितरण किया गया।