CUSB Celebrates National Unity Day

Run for Unity event organized in memory of Bharat Ratna Sardar Ballabh…

Run for Unity event organized in memory of Bharat Ratna Sardar Ballabh Bhai Patel

The 146th birth anniversary of the country’s first Deputy Prime Minister, Bharat Ratna Sardar Vallabhbhai Patel was celebrated as National Unity Day at the Central University of South Bihar (CUSB). The program was formally inaugurated by Hon’ble Vice Chancellor Professor Kameshwar Nath Singh by taking oath based on National Unity and Integrity as issued by the Central Government especially for National Unity Day. The swearing-in ceremony was led by the Honorable Vice Chancellor, in which the Deans, Heads of Departments, Professors, Officers, Research scholars and students of various departments of the University took a pledge to always uphold the national unity and integrity.
In his address, CUSB VC said that from the year 2014 Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi led NDA Government had announced to celebrate the birth anniversary of Sardar Patel on 31st October as National Unity Day in which people from all over the country participate in Run for Unity. Today, the ‘Run for Unity’ program is being organized by the university in the memory of a great man like Sardar Patel, who dedicated his life to ensuring the unity and integrity of the country. Hon’ble Vice Chancellor said that although Sardar Vallabhbhai Patel was educated abroad but he was imbued with the spirit of national unity and integrity. He gave a monolithic form to the country by including 565 princely states, that is memorable for all of us. We remember him today and on the occasion of his birth anniversary, we give our promise to maintain the unity and integrity of India. At last, he said that this day gives the message of protecting the unity, integrity and security of our country and the responsibility of maintaining it is on we all Indians.
On this occasion, Run for Unity event was organized under the joint aegis of the University’s Sports Committee, Ek Bharat Shrestha Bharat (EBSB) Club and Azadi Ka Amrit Mahotsav Committee. Dr. Samapika Mohapatra, Chairperson, Sports Committee, Dean Student Welfare (DSW) Prof. Aatish Parashar, Proctor Prof. Umesh Kumar Singh and, Asst. Director, Physical Education Dr. Jitendra Pratap Singh organized the run under the guidance of Hon’ble Vice-Chancellor. The Run for Unity event was flagged off by Hon’ble VC in which the Controller of Examinations Mrs. Rashmi Tripathi, IQAC Cell Coordinator Prof. Venkatesh Singh, Dean of Education Department, Prof. Kaushal Kishore, Librarian Dr. Pramod Kr. Singh, Dr. Ashish Kumar Singh along with faculty members, officers, staff and students.
The students who participated in the Run for Unity in the category of girls students, Shivani of the Department of Environmental Science got the first position, the second position was secured by Roshni of Department of Economics, while Garima of Mass Communication got the third position. In the category of boys students, Vishal Kumar Singh of the Department of Environmental Science stood first, while Adarsh of Physics and Manish of Development Studies, stood second and third respectively. Announcing the winners, the Hon’ble Vice Chancellor said that they will be awarded in the upcoming Republic Day celebrations.

राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना बनाए रखने को हम संकल्प्ति | कुलपति प्रोफेसर के० एन० सिंह

#सीयूएसबी में लौह पुरुष सरदार पटेल की याद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में विशेष तौर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया | कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन माननीय कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जारी राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर आधारित शपथ ग्रहण करके किया | शपथ ग्रहण की अगुवाई माननीय कुलपति ने की जिसमें विवि के विभिन विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, अधिकारीगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को हमेशा बरक़रार रखने का प्रण लिया |
अपने संबोधन में माननीय कुलपति प्रोफेसर के० एन० सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने वर्ष 2014 से लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने को घोषणा की, जिसमें सम्पूर्ण देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजित होता है | आज इसी क्रम में विवि द्वारा सरदार पटेल जैसे महामानव की याद में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता की लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया | माननीय कुलपति ने कहा कि हालांकि सरदार बल्लभ भाई पटेल की शिक्षा – दीक्षा विदेश में हुई, लेकिन वे राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना से ओतप्रोत होकर भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं राष्ट्रीय अखंडता का संकल्प किया | उन्होंने देश की 565 रियासतों की मिलाकर देश को एक अखंड रूप दिया, वह योगदान हम सभी के लिए स्मरणीय है | हम आज उनका स्मरण करते हैं और उनके जयंती के अवसर पर भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपने को संकल्प्ति करते हैं, अपने को समर्पित करते हैं, अपना वचन देते हैं | अंत में उन्होंने कहा कि ये दिवस हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा करने का संदेश देता है और इसे बरकरार रखने की ज़िम्मेदारी हम सब भारतीयों पर है |
इस अवसर पर विवि की खेलकूद समिति, एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब, आज़ादी का अमृत महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) का आयोजन किया गया | माननीय कुलपति प्रोफेसर के० एन० सिंह के मार्गदर्शन में इस दौड़ के आयोजन में खेलकूद समिति की अध्यक्ष डॉ० समापिका महापात्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्लू) प्रोफेसर आतिश पराशर, कुलानुशासक (प्रॉक्टर) प्रोफेसर उमेश कुमार सिंह एवं सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ० जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) कार्यक्रम को आयोजित किया | रन फॉर यूनिटी की शुरुआत माननीय कुलपति ने हरी झंडी दिखा कर किया जिसमें प्रतिभागियों के रूप में परीक्षा नियंत्रक श्रीमती रश्मि त्रिपाठी, आईक्यूएसी सेल के समनवयक प्रो० वेंकटेश सिंह, शिक्षा विभाग के डीन प्रोफेसर कौशल किशोर, पुस्तालयअध्यक्ष डॉ० प्रमोद कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ० आशीष कुमार सिंह के साथ-साथ बड़ी संख्या में विवि परिवार के सदस्य शामिल हुए |
रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं के वर्ग में प्रथम स्थान पर्यावरण विज्ञान विभाग की छात्रा शिवानी ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर अर्थशास्त्र विभाग की रौशनी रहीं जबकि मॉस कम्युनिकेशन की गरिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | छात्रों के वर्ग में पर्यावरण विज्ञान विभाग के विशाल कुमार सिंह प्रथम रहे, जबकि भौतिकी विभाग के आदर्श एवं विकास अध्ययन विभाग के मनीष क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे | माननीय कुलपति ने विजेताओं की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा |
Scroll to Top