Independence Day Celebration at CUSB

यह विश्वविद्यालय छात्र – छात्राओं का है और मुझे उनकी चिंता रहती है | जब भी मैं विद्यार्थियों को किसी तरह की कठिनाई में देखता हूँ मेरा मन कचोटता है | बेशक हमारे पास कुछ संसाधनों की कमी है और उन संसाधनों को पूरा करने की दिशा में  विश्वविद्यालय लगातार प्रयासरत है | विद्यार्थियों के लिए छात्रावास (हॉस्टल) अति आवश्यक संसाधन है और पहले हमारे पास दो ही हॉस्टल थे, लेकिन मुझे ये बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 600 बेड के हॉस्टल का उद्घाटन इस सप्ताह किया जाएगा | ये वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रोफेसर  कामेश्वर नाथ सिंह ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में दिया | कुलपति ने कहा कि नए हॉस्टल में 300 – 300 बेड के दो टावर हैं और इसमें मेस की भी सुविधा भी है | मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि नए हॉस्टल के शुरू होने से अब सभी बेटियों को विवि परिसर में ही छात्रावास की सुविधा मिल जाएगी |

आगे प्रो. के. एन. सिंह ने कहा कि हॉस्टल के साथ – साथ  भवन निर्माण के दूसरे चरण में बन रहे स्टाफ क्वार्टर, सेंट्रल लाइब्रेरी, हेल्थ सेंटर के साथ – साथ कुछ अन्य भवनों का निर्माण कार्य इसी वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा | कुलपति महोदय ने हाल ही में सीयूएसबी को नैक से ए ++ ग्रेड मिलने पर समस्त विवि परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी | उन्होंने कहा कि बेशक हम ग्रेडिंग में शीर्ष पर पहुँच चुके हैं लेकिन मेरा यह मानना है कि एवेरेस्ट की चढ़ाई पूरी करने के बाद आगे अंतरिक्ष की छलाँग लगाने का प्रयास करना चाहिए | मुझे पूरा विश्वास है कि समस्त विवि परिवार के सामूहिक प्रयास से सीयूएसबी आने वाले समय में राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई – नई ऊंचाइयों को छुएगा |

 

प्रो. के. एन. सिंह ने विवि की अकादमिक गतिविधियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को वर्तमान पाठ्यक्रमों में पूरी तरह शामिल कर लिया गया है | आगे एनईपी पर आधारित नए – नए पाठ्यक्रमों को विवि द्वारा लांच किया जाएगा | उन्होंने इसी वर्ष से शुरू किए गए बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम में हुए 100 फ़ीसद एडमिशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम कृषि आधारित दक्षिण बिहार की जरूरतों के अनुरूप काफी लाभ प्रद साबित हो सकता है | 

इससे पहले सीयूएसबी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत में कुलपति प्रो. सिंह को विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स (छात्र तथा छात्राएं) एवं सुरक्षाकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और इसके बाद उन्होंने तिरंगा को फहराया एवं समस्त विवि परिवार ने राष्ट्रगान गाया | इस अवसर पर विवि के छात्र – छात्राओं ने देशभक्ति गाने प्रस्तुत किये एवं कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति हुई। समारोह रजिस्ट्रार कर्नल राजीव कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया, डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा और प्रॉक्टर प्रो. प्रणव कुमार द्वारा कुशलता से निष्पादित किया गया । विश्वविद्यालय सांस्कृतिक समिति के समन्वयक डॉ. उषा तिवारी के साथ समिति के सदस्यों क्रमशः डॉ. अमृता श्रीवास्तव, डॉ. अनिंद्य देब, डॉ. तरुण कुमार त्यागी, डॉ. प्रज्ञा गुप्ता, डॉ. सुधांशु कुमार झा, डॉ. मुज़म्मिल हुसैन, श्रीमती पूनम कुमारी, श्रीमती रेणु ने कार्यक्रम को आयोजित करने में अहम भूमिका निभाई |

 

This university belongs to the students and I am very much concerned about them. My heart hurts whenever I see students in any kind of difficulty. Of course, we lack some resources and the university is constantly trying to fulfil those resources. Hostel is an essential requirement for the students and earlier we had only two hostels but I am happy to inform you that 600 bedded hostel will be inaugurated this week. This statement was given by Central University of South Bihar (CUSB) Vice-Chancellor Prof. Kameshwar Nath Singh in his 77th Independence Day address. The Vice-Chancellor said that the new hostel has two towers of 300 beds each and also has mess facilities. I am happy to inform you that with the opening of the new hostel, now all the girl students will get the facility of the hostel in the university campus itself.

Further Prof. K. N. Singh said that along with the hostel, the construction work of the staff quarter, central library, health center and some other buildings being constructed in the second phase of the building construction would be completed by the end of this year. The Vice-Chancellor congratulated the entire University family for recently getting A++ grade from NAAC. He said that of course we have reached the top of the grading but I believe that after completing the climb of Everest, we should try to jump further into space. I have full faith that with the collective efforts of the entire university family, CUSB will touch new heights at the national and international level in the coming times.

 

Referring to the academic activities of the university, Prof. K. N. Singh said that the National Education Policy (NEP) 2020 has been fully incorporated in the current courses. Further new courses based on NEP will be launched by the university. Expressing happiness over 100% admission in B.Sc. Agriculture course started from this year itself, he said that this course can prove to be very beneficial according to the needs of agriculture-based South Bihar.

Earlier, at the beginning of Independence Day celebrations VC Prof. Singh was given a guard of honor by NCC cadets (boys and girls) and security personnel of the university. After that he unfurled the tricolor and the entire university family sang the national anthem. On this occasion, the students of the University presented patriotic songs and Vande Mataram song was presented at the end of the program. The function was conducted under the supervision of Registrar Col. Rajiv Kumar Singh, DSW Prof. Pawan Kumar Mishra and Proctor Prof. Pranav Kumar. University Cultural Committee Coordinator Dr. Usha Tiwari along with committee members Dr. Amrita Srivastava, Dr. Anindya Deb, Dr. Tarun Kumar Tyagi, Dr. Pragya Gupta, Dr. Sudhanshu Kumar Jha, Dr. Muzammil Hussain, Mrs. Poonam Kumari and Mrs. Renu played an important role in organizing the program.

Scroll to Top