दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के ‘कैंपस फॉर कम्युनिटी’ मुहिम के तहत लगातार हो रहे प्रयासों से विश्वविद्यालय परिसर के आसपास के गांव में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं | हमें आगे भी ‘कैंपस फॉर कम्युनिटी’ मुहिम को आगे लेकर चलना है और आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर हम सब यह प्रण लें कि विश्वविद्यालय परिसर के साथ – साथ आसपास के गांव में भी स्वच्छता अभियान चलाते रहेंगे | ये वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर अपने संबोधन में दी | सोमवार (2 अक्टूबर, 2023) की सुबह विवि के प्रशासनिक भवन में आयोजित विशेष समारोह में बापू की तस्वीर पर कुलपति महोदय ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी | इस अवसर पर कुलपति के साथ डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्र, ओएसडी प्रो. आर के सिंह, हॉस्टल वार्डन डॉ. किशोर कुमार एवं डॉ. नेहा शुक्ला के साथ छात्र तथा छात्राएं मौजूद थे | कार्यक्रम में मौजूद सीयूएसबी परिवार के सदस्यों ने महात्मा गांधी के कहे हुए रास्ते पर चलने का प्रण लिया | सबने हुए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने, एवं स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया |
माननीय कुलपति ने कहा कि वे विवि के क्षैतिज विकास पर विश्वास रखते हैं और उनकी यह हमेशा कोशिश रहेगी कि ‘कैंपस को कम्युनिटी’ के साथ जोड़ा जाए एवं आसपास के गांवों को गोद लेकर गांवसीयों में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से सम्बंधित जागरूकता फैलाई जाए | इस तरह की पहल से विश्वविद्यालय के साथ – साथ आसपास के गांव भी विकसित होंगे और सबके सहयोग से समाज और देश का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है |
गौरतलब हो कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा (कचरा मुक्त भारत) अभियान के तहत विवि परिवार ने “एक तारीख एक घंटा” कार्यक्रम के तहत विवि परिसर एवं आसपास के इलाकों में श्रमदान किया | कुलपति प्रो. के. एन. सिंह के नेतृत्व में इस अभियान के अंतर्गत तीन वर्गों में क्षेत्रों का चयन किया गया था जिसमें स्वेच्छा से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कार्मिकों ने श्रमदान किया । पहले वर्ग (छेत्र) में आवासीय परिसर के आस पास के वातावरण के तहत छात्रावासों यथा दामोदर वीर सावरकर, मैत्रेयी सदन, गार्गी सदन को शामिल किया गया था। दूसरे वर्ग (छेत्र) में पूजास्थल के आस पास के क्षेत्र वाले वर्ग के तहत कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर, सीयूएसबी, गया को चयनित किया गया था। तीसरे वर्ग (छेत्र) में विद्यालय के आस पास के क्षेत्र के तहत टेपा मध्य विद्यालय, फ़तेहपुर, टिकारी, गया का चयन किया गया था। इन तीन वर्गों के तहत कुल पाँच स्थल पर जोरदार स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुलपति महोदय के साथ कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यूप्रो. पवन कुमार मिश्रा, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री प्रतीश कुमार दास, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डा. बुधेन्द्र कुमार सिंह, डा. जितेंद्र प्रताप सिंह (सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा) आदि ने भाग लिया | इस अवसर पर चीफ वार्डन प्रो. विपिन कुमार सिंह, ले.(डा.), प्रज्ञा गुप्ता, डा. नेहा शुक्ला, डा. विकल कुमार सिंह, डा. किशोर कुमार, सहायक कुलसचिव श्री शशि रंजन, संकायगण डा. सुधांशु कुमार झा, डा. अमृता श्रीवास्तव, डा. अंगद सिंह, सहायक कुलसचिव, श्री अमित कुमार, अनुभाग अधिकारी श्री लाल कृष्ण विवेकानंद आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।