एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम के तहत सीयूएसबी भ्रमण पर आए तमिलनाडु के छात्र

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम’ कार्यक्रम के तहत तमिलनाडु के 64 छात्र-छात्राएं बिहार राज्य के भ्रमण के अंतर्गत शनिवार को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) पहुंचे | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि ‘ एक भारत, श्रेष्ठ भारत ‘ के विशेष कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य की संस्कृति से रूबरू होने के लिए तमिलनाडु की टीम सीयूएसबी आई है | प्रवास के दौरान टीम को दो राज्यों के संस्कृतियों का आदान – प्रदान देखने को मिलेगा | आगंतुकों के विश्वविद्यालय परिसर आगमन पर उनका स्वागत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के नोडल ऑफिसर प्रो. पवन कुमार मिश्रा (डीएसडब्ल्यू), सदस्य सचिव डॉ. प्रिय रंजन (सहायक प्राध्यापक) की अगुवाई में सीयूएसबी के विद्यार्थियों ने पारंपरिक संस्कृति को उद्धृत करते हुए मस्तक पर तिलक लगाकर किया ।

इसके पश्चात सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह तमिलनाडु के छात्रों के शिष्टमंडल एवं उनके अभिभावकों से रूबरू हुए | आगंतुकों का अभिनंदन   करते हुए कुलपति प्रो. के. एन. सिंह  ने कहा की विविधताओं से भरा हमारा देश  भारत सांस्कृतिक और‌ वैचारिक रूप से एक है । इस कार्यक्रम से राष्ट्रीय एकता को तो बल मिलेगा ही साथ-ही-साथ भारत की विविध सांस्कृतिक एवं अन्य  पहलुओं को संपूर्णता में समझने में मदद मिलेगी।  माननीय कुलपति ने तमिलनाडु की टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भ्रमण के साथ अच्छी यादों को संजोने की कामना की | 

प्रो. पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारे युवा इस कार्यक्रम की मदद से विविध दृश्य, नस्लें, खान-पान, परिदृश्य, प्राकृतिक दृश्य, स्थानीय इतिहास, तकनीकी प्रगति, शिल्प और कौशल से परिचित होंगे । डॉ. प्रिय रंजन ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखने पर ही हमारा देश विश्व में श्रेष्ठ हो सकता है और यही इस कार्यक्रम का मकसद है।

इस अवसर पर तमिलनाडु के छात्रों के साथ आईआईटी पटना की छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. स्मृति सिंह ने सीयूएसबी के कुलपति प्रो के. एन. को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया | उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि गांव के भी युवा दूसरे राज्य जाकर वहां की संस्कृति और इतिहास के अलावा तमाम जानकारी ले इस कार्यक्रम के तहत इसकी शुरुआत की गई है। छात्रों के साथ इस अवसर पर आईआईटी पटना के प्रशिक्षण और स्थानन अधिकारी कृपाशंकर सिंह, आईआईटी पटना के खेल अधिकारी डॉ. करुणेश कुमार, एनआईटी तिरुचिरापल्ली से डॉ. अरिवझगन, डॉ. पिंटू कुमार, डॉ. पुथुमा भाराथी, डॉ. जोसेफिन सुधन्तरा आदि उपस्थित थे | 

 

विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से तमिलनाडु की टीम के स्वागत में प्राध्यापकों में श्रीमती रेणु कुमारी, डॉ. आदित्य मोहंती, डॉ. जयप्रकाश सिंह, डॉ. विजयशंकर शर्मा के साथ  एक भारत श्रेष्ठ भारत के सदस्यगण मौजूद थे ।

Scroll to Top