एक तारीख, एक घंटा, स्वच्छता ही सेवा (कचरामुक्त भारत) अभियान के तहत सीयूएसबी परिवार ने स्वेच्छा से श्रमदान

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्‍वविद्यालय में दिनांक भारत सरकार के निदेशानुसार स्वच्छता ही सेवा (कचरामुक्त भारत) अभियान के तहत दिनांक 01 अक्तूबर 2023 को  प्रातः 10 बजे कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के नेतृत्व में स्वेच्छा से श्रमदान कर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कार्मिकों ने स्वच्छता की अलख जगाई। इस अभियान के अंतर्गत तीन वर्गों में क्षेत्रों का चयन किया गया था। जिसमें आवासीय परिसर के आस पास के वातावरण के तहत छात्रावासों यथा दामोदर वीर सावरकर, मैत्रेयी सदन, गार्गी सदन को शामिल किया गया था। पूजास्थल के आस पास के क्षेत्र वाले वर्ग के तहत कामेशवरनाथ महादेव मंदिर, सीयूएसबी, गया को चयनित किया गया था। तीसरे वर्ग विद्यालय के आस पास के क्षेत्र के तहत टेपा मध्य विद्यालय, फ़तेहपुर, टिकारी, गया का चयन किया गया था। इन तीन वर्गों के तहत कुल पाँच स्थल पर जोरदार स्वच्छता अभियान चलाया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने सभी स्थलों पर सफाई में शामिल सभी लोगों का नेतृत्व किया और कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था – स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सुंदर भारत। आइये हम सब मिलकर स्वच्छता लाकर उन्हें स्वच्छांजलि दें। उन्होने यह भी कहा कि स्वछता हमारे दिनानुदिन कार्य से जुड़ा है और हमें अपने आस पास के वातावरण को साफ रखना चाहिए। अगर सब अपनी जिम्मेवारी समझें तो पूरा राष्ट्र स्वच्छ हो जाएगा।

इस अवसर पर अभियान में कुलसचिव, कर्नल राजीव कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. पावन कुमार मिश्रा, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री प्रतीश कुमार दास, चीफ वार्डन, प्रो. विपिन कुमार सिंह, ले.(डा.), प्रज्ञा गुप्ता, डा. नेहा शुक्ला, डा. विकल कुमार सिंह, डा. किशोर कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डा. बुधेन्द्र कुमार सिंह, सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा, डा. जितेंद्र प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव, श्री शशि रंजन, संकायगण डा. सुधांशु कुमार झा, डा. अमृता श्रीवास्तव, डा. अंगद सिंह, सहायक कुलसचिव, श्री अमित कुमार, अनुभाग अधिकारी श्री लाल कृष्ण विवेकानंद आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु कुलपति महोदय ने सबको बधाई दी।   

Scroll to Top