दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में दिनांक 14 सितम्बर 2023 से 29 सितम्बर 2023 के दौरान हिन्दी दिवस एवं हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस वर्ष हिन्दी दिवस एवं तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में पुणे में आयोजित किया गया जिसमे कुलसचिव ने कार्यालय का प्रतिनिधित्व किया इसके उपरांत ही कार्यालय में हिन्दी पखवारा आयोजित किया गया | पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता] निबंध प्रतियोगिता] हिन्दी टंकण प्रतियोगिता एवं टिप्पण तथा प्रारूपण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पखवाड़े के दौरान सभी प्रतियोगिताओं में संकायगण] अधिकारीगण] कर्मचारीगण तथा विद्यार्थीगण ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
दिनांक 29.09.2023 को हिन्दी पखवाड़े का औपचारिक समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी श्रीमती रश्मि त्रिपाठी] परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर शांति गोपाल पाईन तथा उपकुलसचिव सह राजभाषा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री प्रतीश कुमार दास] श्री शशि रंजन, सहायक कुलसचिव, मो० मुदस्सिर आलम, जनसंपर्क अधिकारी, श्री अमित कुमार, सहायक कुलसचिव भी उपस्थित थे। माननीय कुलसचिव महोदय ने सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये तथा प्रतिभागिता हेतु सभी को शुभकामनाएं दी।
समारोह ने अपने सम्बोधन के दौरान कुलसचिव ने कहा कि पखवाड़े का आयोजन महज औपचारिकता ना रहे बल्कि कार्यालय के दिनानुदिन कार्य में हिन्दी में ही कार्य किए जाएं। हिन्दी के प्रयोग में वर्तनी संबंधी त्रुटि हो सकती है परंतु इसका निवारण कोशिश और त्रुटि संशोधन नीति (ट्रायल एवं एरर मेथेड) पर किया जाना चाहिए पर भावना हिंदी में कार्य करने पर होनी चाहिए। उन्होंने विजेताओं का आह्वान करते हुए कहा कि पुरस्कार स्वयं में जिम्मेदारी है] जिम्मेदारी की वह अपने कार्य के प्रति उन्मुख होंगे और अपने प्रयास को निरंतर बनाये रखेंगे। कुलसचिव महोदय ने सफल आयोजन हेतु राजभाषा प्रकोष्ठ के कार्मिकों यथा – श्रीमती सरिता मिश्रा] कनिष्ठ अनुवादक एवं श्री हिटलर प्रसाद] हिंदी टंकक को आयोजन हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सूची निम्नलिखित है –
कार्मिक वर्ग निबंध प्रतियोगिता
- श्री सुनील कुमार कर्ण, सुरक्षा निरीक्षक – प्रथम पुरस्कार
- मो0 मुदस्सिर आलम, जन सम्पर्क अधिकारी – द्वितीय पुरस्कार
- श्री अरुण कुमार, सहायक – तृतीय पुरस्कार
- श्री विनोद कुमार, अनुभाग अधिकारी – सांत्वना पुरस्कार
विद्यार्थी वर्ग निबंध प्रतियोगिता
- श्री आदित्य राज गौतम, बीए एलएलबी- प्रथम पुरस्कार
- श्री बालमुकुंद झा शोधार्थी, संगणक विज्ञान – द्वितीय पुरस्कार
स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता
कार्मिक वर्ग –
- श्री निरंजन सिंह, प्रवर श्रेणी लिपिक – प्रथम पुरस्कार
- मो0 मुदस्सिर आलम, जन सम्पर्क अधिकारी – द्वितीय पुरस्कार
- श्री तेज नारायण, अवर श्रेणी लिपिक – तृतीय पुरस्कार
- डॉ0 नृपेन्द्र वीर सिंह, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा पीठ – तृतीय पुरस्कार
विद्यार्थी वर्ग –
- सुश्री अंकिता कुमारी, छात्रा – प्रथम पुरस्कार
- सुश्री शिवाणी कुमारी, पत्रकारिता एवं जन संचार – द्वितीय पुरस्कार
- श्री गोपीचंद, स्नातकोत्तर संगणक विज्ञान – तृतीय पुरस्कार
- 4. श्री आदित्य राज गौतम, बीए एलएलबी – सांत्वना पुरस्कार
- 5. श्री शुभम कुमार, पत्रकारिता एवं जन संचार – सांत्वना पुरस्कार
टिप्पण एवं प्रारूपण प्रतियोगिता
- श्री देवेश कुमार मिश्र, सहायक – प्रथम पुरस्कार
- श्री विकास कुमार, सहायक – द्वितीय पुरस्कार
- श्री धनजी प्रसाद, अवर श्रेणी लिपिक – तृतीय पुरस्कार
- श्री छोटेलाल साह, निजी सचिव – सांत्वना पुरस्कार
- 5. श्री नवीन कुमार कन्नौजिया, प्रवर श्रेणी लिपिक – सांत्वना पुरस्कार
टंकण प्रतियोगिता
- श्री मृत्युजय कुमार, प्रवर श्रेणी लिपिक – प्रथम पुरस्कार
- श्री विकास कुमार, सहायक – द्वितीय पुरस्कार
- श्री सतीश कुमार, निजी सचिव – तृतीय पुरस्कार
- श्री देवेश कुमार मिश्र, सहायक – सांत्वना पुरस्कार
- 5. श्री अमित कुमार, प्रवर श्रेणी लिपिक – सांत्वना पुरस्कार
- 6. श्री मनीष कुमार, प्रवर श्रेणी लिपिक – सांत्वना पुरस्कार