कुलपति प्रो. के. एन. सिंह की अगुवाई में सीयूएसबी का प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले में हुआ शामिल

राजधानी नई दिल्ली के भव्य भारत मंडपम में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) द्वारा आयोजित जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ | जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह के साथ सीयूएसबी के प्रतिनिधिमंडल में ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के अध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार (बायोटेक्नोलॉजी विभाग), डॉ. सुधांशु कुमार झा (इतिहास विभाग), श्री मणि प्रताप (विधि विभाग) के साथ 13 छात्र शामिल थे | उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल 13 छात्र – छात्राओं ने विश्वविद्यालय में जी20 प्री-इवेंट के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीते थे | इस कार्यक्रम में  सीयूएसबी, आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और मेडिकल कॉलेज जैसे कई संस्थानों के साथ – साथ 12 देशों के युवाओं और छात्रों ने भाग लिया | इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं और छात्रों से बातचीत करते हुए देश की वैश्विक उपलब्धियों के बारे में भी बताया। सीयूएसबी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्रों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर काफी हर्ष प्रकट करते हुए कुलपति महोदय के प्रति आभार प्रकट किया |

Scroll to Top